आज सुबह जब मैं जगा - The Indic Lyrics Database

आज सुबह जब मैं जगा

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर, मोहॅमेड अज़ीज़ | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - आग और शोला | वर्ष - 1986

Song link

View in Roman

आज सुबह जब मैं जगा
ओ तेरी कसम ऐसा लगा
के तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं
के तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं
हीच हीच हिचकि लगी हिचकी
हीच हीच हिचकि लगी हिचकी

आज सुबह जब मैं जगी हो
हो आज सुबह जब मैं जगी
हो ओ ओ मस्त हवा कहने लगी
के तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं
के तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं

लम्बी जुदाई तू दे गया था
सब गीत मेरे तू ले गया था
लम्बी जुदाई तू दे गया था
सब गीत मेरे तू ले गया था
यह मैं या मेरा रब जानता था
क्या ले गया था क्या दे गया था
क्या ले गया था क्या दे गया था
जान चली जाती मगर ऐसे में

ऐसे में
ऐसे में आई खबर
के तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं
के तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं

यह हैं क़यामत रुकती नहीं हैं
यह हैं मोहब्बत छुपाती नहीं हैं
यह हैं क़यामत रुकती नहीं हैं
यह हैं मोहब्बत छुपाती नहीं हैं
कहती है दुनिया यह आग दिल की
लगाती नहीं आग बुझती नहीं हैं
तूने मेरा नाम लिया मैंने
वही हा हा मैंने वही जान लिया
तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं
के तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं
जबसे गया हूँ
मैं तुझसे मिलके
जबसे गया हूँ
मैं तुझसे मिलके
तौबा तमाशे पूछो न दिल के

कितने दिनों में आये हो
वापस मुरझा गए
कितने फूल खिलके
मेरा बुरा हाल रहा खैर हुयी
हाय हाय खैर हुयी दिल ने कहा
के तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं
के तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं
हीच हीच हिचकि लगी हिचकी
हीच हीच हिचकि लगी हिचकी

आज सुबह जब मैं जगी हो
हो आज सुबह जब मैं जगा
हो हो तेरी कसम ऐसा लगा
के तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं
के तूने मुझे याद किया हैं
तूने मेरा नाम लिया हैं.