कम नहीं शराब से शोखियां - The Indic Lyrics Database

कम नहीं शराब से शोखियां

गीतकार - एस. एच. बिहारी | गायक - आशा भोसले | संगीत - दत्ता नायक | फ़िल्म - आग और दाग | वर्ष - 1970

Song link

View in Roman

कम नहीं शराब से शोखियाँ
शबाब की ये हमारी मस्तिया
वो ऐडा जनाब की कम नहीं शराब से

प्यार के नशे में हम जिधर निकल गए
हर कदम पे आशिकों के दिल मचल गए
प्यार के नशे में हम जिधर निकल गए
हर कदम पे आशिकों के दिल मचल गए
इस ऐडा से मस्तियो में झुमके चले
यहाँ वहा पे सेकंडो जावा फिसल गए
कम नहीं शराब से शोखियाँ
शबाब की ये हमारी मस्तिया
वो ऐडा जनाब की कम नहीं शराब से

ज़िन्दगी है अपनी ऐसे प्यार के बिना
जैसे कोई बैग हो बहार के बिना
ज़िन्दगी है अपनी ऐसे प्यार के बिना
जैसे कोई बैग हो बहार के बिना
या के ऐसा फूल जिसमे दिलकशी न हो
या दुल्हन सुहाग में सिंगर के बिना
कम नहीं शराब से शोखियाँ
शबाब की ये हमारी मस्तिया
वो ऐडा जनाब की कम नहीं शराब से

ऐसी दिल की महफ़िल मिलेगी फिर कहा
हुस्न है शबाब है शराब है यहाँ
ऐसी दिल की महफ़िल मिलेगी फिर कहा
हुस्न है शबाब है शराब है यहाँ
जीतन चाहे जो यहाँ बेहक के देख ले
हर खता माफ़ है हजूर की यहाँ
कम नहीं शराब से शोखियाँ
शबाब की ये हमारी मस्तिया
वो ऐडा जनाब की कम नहीं शराब से.