गीतकार - अमिन संगीत | गायक - पंकज उधास | संगीत - पंकज उधास | फ़िल्म - Nil | वर्ष - Nil
View in Romanग़मों में डूब कर भी मुस्कुराना ख़ुशनसीबी है
तेरी यादों को यूँ अपना बनाना ख़ुशनसीबी है
जो वो है पास तो लम्हों की धड़कन कौन गिनता है
गुज़रते वक़्त का यूँ ठहर जाना ख़ुशनसीबी है
हमारे आंसुओं में आज भी तस्वीर है तेरी
हमारी आँख में है ये ख़ज़ाना ख़ुशनसीबी है