तेरा आना इक पल मेरी सांसों का थम जाना - The Indic Lyrics Database

तेरा आना इक पल मेरी सांसों का थम जाना

गीतकार - अंजान | गायक - आशा भोंसले | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - हम नौजवान: | वर्ष - 1985

View in Roman

तेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना -२
तेरी-मेरि साँसों का है, रिश्ता क्या अन्जानातेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना
तेरी-मेरि साँसों का है, रिश्ता क्या अन्जाना
तेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जानामेरे तन में, मेरे मन में -२
जागी ये झंकार क्या
नरम लबों को छू गया जैसे पहला चुम्बन प्यार का
बावरा मन मेरा छेड़ के पूछे
ये तुझे क्या हुआ, क्या हुआतेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना
तेरी-मेरि साँसों का है, रिश्ता क्या अन्जाना
तेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जानादेके लेना, लेके देना -२
रस्म है संसार की
सब कुछ दे के कुछ ना लेना, आदत है ये प्यार की
आ गले मिलके पूछ ले मुझसे
तूने ये क्या किया, क्या कियातेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना
तेरी-मेरि साँसों का है, रिश्ता क्या अन्जाना
तेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना