हूँ अभी मैं जवाँ ऐ दिल - The Indic Lyrics Database

हूँ अभी मैं जवाँ ऐ दिल

गीतकार - मजरूह | गायक - गीता | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - आर पार | वर्ष - 1954

View in Roman


हूँ अभी मैं जवाँ ऐ दिल
बेहोश हूँ बिन पिए कल का भी ग़म किसलिए
हूँ अभी मैं जवाँ ...

ये नग़मा और ये फ़िज़ा एक सदा और एक अदा
जो है गनीमत है आज कल कौन जाने हो क्या
सो न हो ये समाँ ऐ दिल
हूँ अभी मैं जवाँ ...

दुनिया का क्या एतबार खोना न अपना क़रार
चुन ले मुरादों के फूल बीते न यूँ ही बहार
ताक में है ख़िज़ाँ ऐ दिल
हूँ अभी मैं जवाँ ...

देखो है ये ज़िन्दगी यूँ नहीं बेखुदी
मुझको बहक जाने दे बातें न कर होश की
होश कैसा यहाँ ऐ दिल
हूँ अभी मैं जवाँ ...$