चोली भीगी लत भीगी - The Indic Lyrics Database

चोली भीगी लत भीगी

गीतकार - एस. एच. बिहारी | गायक - आशा भोसले | संगीत - दत्ता नायक | फ़िल्म - आग और दाग | वर्ष - 1970

Song link

View in Roman

हम्म हम्म हम्म हा ः हा
हा हा हा हा हा हा
चोली भीगी लात भीगी
भीगा यह बदन
क्या हो गए ऐसे में
जो आ जाए साजन
चोली भीगी लात भीगी
भीगा यह बदन
क्या हो गए ऐसे में
जो आ जाए साजन
चोली भीगी लात भीगी
भीगा यह बदन
क्या हो गए ऐसे में जो
आ जाए सजन चोली भीगी

मैं तो शर्मा जाउंगी
मैं तो घबरा जाऊंगी
मैं तो शर्मा जाउंगी
मैं तो घबरा जाऊंगी
क्यों मेरी यह हालत है
कैसे यह समझाउंगी
थर थर थर थर कांपेगा
थर थर थर थर कांपेगा
चांदी का बदन
क्या होगा क्या होगा ऐसे
में जो आ जाएँ साजन
चोली भीगी लात भीगी
भीगा यह बदन
क्या होगा ऐसे में जो आ
जाएँ सजन चोली भीगी

चुपके चुपके राह ताकू
चोरी चोरी ाह भारु
चुपके चुपके राह ताकू
चोरी चोरी ाह भारु
मन ही मन में यह सोचु
कैसे उन को प्यार करूं
कितनी प्यारी प्यारी है
उन की यह लगन
क्या होगा हम्म हम्म हम्म
क्या होगा ऐसे में
जो आ जाए साजन
चोली भीगी लात भीगी
भीगा यह बदन
क्या होगा ऐसे में जो
आ जाए सजन चोली भीगी

आज की रुत मस्तानी भी
मेरी शौख जवानी भी
दो साँसों की खुश्बू से
ठंडा ठंडा पानी भी
महका होगा जैसे के
महका होगा जैसे के
फूलों का चमन क्या होगा
क्या होगा ऐसे में
जो आ जाए साजन
चोली भीगी लात भीगी
भीगा यह बदन
क्या होगा ऐसे में
जो आ जाए साजन
चोली भीगी हाय.