खुश रहो हर खुशी है तुम्हारे लिए - The Indic Lyrics Database

खुश रहो हर खुशी है तुम्हारे लिए

गीतकार - Nil | गायक - मुकेश | संगीत - कल्याणजी आनंदजी | फ़िल्म - सुहाग रात | वर्ष - 1968

View in Roman

खुश रहो, हर खुशी है तुम्हारे लिए
छोड़ दो आंसूओं को हमारे लिए
क्यों उदासी की तस्वीर बनकर खड़े
ग़म उठाने को दुनिया में हम तो पड़े
मुस्कुराने के दिन हैं, ना आहें भरो
मेरे होते ना खुद को परेशान करो
बिजली चमके तुम्हें ड़र की क्या बात है
रोशनी की यही तो शुरूवात है
टूटनी है जो बिजली मेरा सर तो है
जो अंधेरे हैं बेघर, मेरा घर तो है
तुम बहारों से शिकवा ना करना कभी
दे दो काँटे हमें फूल ले लो सभी
फूल कोई कुचल जाए जब भूल में
सोच लेना के हम मिल चूके धूल में