तुझे भुल के माती ओ तेरी दुनिया कैसी तू जाने - The Indic Lyrics Database

तुझे भुल के माती ओ तेरी दुनिया कैसी तू जाने

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - मुकेश | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - चांदी सोना | वर्ष - 1977

View in Roman

तुझे भूल के माटी की पुतली पर
कोई मन की खिड़की खोल रहा
जिसमें तेरा नाम तुले जग उसमें
सोना-चाँदी तोल रहाअपना क्या है हम तो अनजाने
ओ तेरी दुनिया कैसी तू जाने
जीवन पथ पे निकले दो पल को हम
अपने जी को बहलाने
ओ तेरी दुनिया ...तूने जब दुनिया ये बनाई
धरती की चादर फैलाई
चन्दा-सूरज की जोत जलाई
पर जिसके लिए जग तूने रचा
वो करके इसे वीरान रहा
धरती की चादर छीन चुका
अब चाँद और सूरज माँग रहा
ये तेरे बन्दों के अफ़साने
ओ तेरी दुनिया ...उल्टी गंगा बहे
जोगी चुप कैसे रहे
अब देवता कुछ भी नहीं
मानवता कुछ भी नहीं
यार से यारी गई वो दिलदारी गई
ऐसी छाया तले हम दीवाने भले
कैसा प्यार कहाँ की दोस्ती कैसा रिश्ता-नाता
तेरे होते इन्सान तेरा शैतान हुआ ओ दाता
पर ये क्या कह रहे हम दीवाने
ओ तेरी दुनिया ...जब दिल में पराया दर्द उठे
दूजे के तू काम आए यारा
तब ज्ञान मिला जीवन तुझको
चाँदी-सोने से भी प्यारा
वरना धन तो चीज़ ही क्या है
कहे मियाँ नज़ीरा का इकतारा
सब ठाठ पड़ा रह जाएगा
जब लाद चलेगा बंजारा
काम आएँगे यही प्यार के नज़राने
ओ तेरी दुनिया ...