मैं पन्छी आज़ाद - The Indic Lyrics Database

मैं पन्छी आज़ाद

गीतकार - स्वामी रामानंदी | गायक - सहगल | संगीत - NA | फ़िल्म - तदबीर | वर्ष - 1945

View in Roman

मैं तो ओढ़ूँ गुलाबी चुन्दरिया आज आज रे आज रे

मैं तो ओढ़ूँ गुलाबी चुन्दरिया आज आज रे आज रे

मेरे भैया ने पहना है ताज रे

सारे जगत को तुम जगमगाओ

सोनेचाँदी के दीप जलाओ

कम है जितनी ख़ुशी मनाऊँ

केसरगुलाब का तिलक लाऊँ मैं तिलक लाऊँ

मेरे भैया बने महाराज रे आज रे

मेरे भैया ने पहना है ताज रे

मैं तो ओढ़ूँ गुलाबी चुन्दरिया आज आज रे आज रे

मेरे भैया ने पहना है ताज रे

पूरी हुई ये मेरी तमन्ना

मिल कर बहेंगी आज गंगाओजमुना

ये जमुना माता ये गंगा मैया

जिये मेरा भैया

क़ायम रहे सदा क़ायम हो भारत का राज रे आज रे

मेरे भैया ने पहना है ताज रे

मैं तो ओढ़ूँ गुलाबी चुन्दरिया आज आज रे आज रे

मेरे भैया ने पहना है ताज रे