मुहब्बत जिसको कहते हैं वो इक धड़कन पुरानी है - The Indic Lyrics Database

मुहब्बत जिसको कहते हैं वो इक धड़कन पुरानी है

गीतकार - प्रेम धवन | गायक - लता मंगेशकर, हेमंत कुमार | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - माँ बेटा | वर्ष - 1962

View in Roman

ल: मुहब्बत जिस को कहते हैं वो इक धड़कन पुरानी है
हे: मुहब्बत जिस को कहते हैं वो इक धड़कन पुरानी है
ये क़िस्सा हर नज़र का है ये हर दिल की कहानी है
ल: ये क़िस्सा हर नज़र का है ये हर दिल की कहानी हैल: कभी तो ये ग़रीबों के भी सर पे ताज धरती है
हे: कभी ये बादशाहों के दिलों पे राज करती है
ल: उसीके दम पे दुनिया है इसी से ज़िंदगानी है ...ल: कभी ये एक बिजली है कभी शबनम का मोती है
हे: कभी होंठों पे हँसती है कभी आँखों में रोती है
ल: कभी ये आग शोला है कभी ये आग पानी है ...