भुल गे क्यों देके सहारा - The Indic Lyrics Database

भुल गे क्यों देके सहारा

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - मुकेश, शमशाद बेगम | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - अनोखी अदा | वर्ष - 1948

View in Roman

मु:
(भूल गये क्यों देके सहारा
लूटने वाले चैन हमारा)-२आओ के दिल मजबूर है ग़म से
रूठ गई तक़दीर भी हमसे
डूब गया क़िस्मत का तरा
भूल गये क्यों देके सहाराश:
(टूट गया दिल दर्द का मारा
हाय ये किसने मुझको पुकारा)-२
आज हुआ क्या दिल को ना जाने
बैठे बिठाये दिल की सदा ने
ठेस लगाकर ग़म को उभारा
हाय ये किसने मुझको पुकारामु:
चारों तरफ़ तूफ़ान है भारी
दिल को लगी है आस तुम्हारी
नाव भँवर में दूर किनारा
भूल गये क्यों देके सहाराश:
आके सताये दर्द-ए-जिगर ने
कोई बताअये किस की नज़र ने
छीन लिया दिल करके इशारा
हाय ये किसने मुझको पुकारा