न तड़पने की इजाज़त - The Indic Lyrics Database

न तड़पने की इजाज़त

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - सुरैया | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - प्यार की जीत | वर्ष - 1940

View in Roman

न तड़पने की इजाज़त है न फ़रियाद की है
घुट के मर जाऊँ ये मर्ज़ी मेरे सैयाद की है

कोई दुनिया में हमारी तरह बर्बाद न हो
दिल तो रोत हो मगर होंठों पे फ़रियाद न हो
दिल तो रोत हो मगर...

दे के इक प्यार भरा दिल मेरी क़िसमत ने कहा
जा तेरे प्यार की दुनिया कभी आबाद न हो
दिल तो रोत हो मगर...

पहले छीना था तुझे अब लेली निशानी तेरी
दुनिया कहती है के दिल में भी तेरी याद न हो
दिल तो रोत हो मगर...