किसी दिन बनूँगी मैं - The Indic Lyrics Database

किसी दिन बनूँगी मैं

गीतकार - समीर | गायक - उदित नारायण आंड अलका याज्ञिक | संगीत - नदीम-श्रवण | फ़िल्म - राजा | वर्ष - 1995

Song link

View in Roman

किसी दिन बनूँगी मैं राजा की रानी
ज़रा फिर से कहना
बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
ज़रा फिर से कहना
अभी तो मिले हो अभी तुम ना जाना
की दिल बन गया है तुम्हारा दीवाना
हो ज़रा फिर से कहना
किसी दिन बनूँगी…

झुकी झुकी नज़र तेरी कमाल कर गयी
उठी जो एक बार, सौ सवाल कर गयी
मेरी जवां धड़कनों में तेरी प्यास थी
लगा ये तुझको देख के तेरी तलाश थी
तस्वीर तेरी दिलबर मैं दिल में उतारूंगा
उलझे-उलझे तेरे गेसुओं को संवारूँगा
ज़रा फिर से कहना
किसी दिन बनूँगी तू राजा की रानी
ज़रा फिर से कहना
अभी तो मिले हो अभी तुम ना जाना
की दिल बन गया है तुम्हारा दीवाना

तू फूल है चमन का मैं काली बहार की
मेरे लबों पे लिख दे दास्तान प्यार की
तू इश्क़ की जुबान हुस्न का बयान है
तू जान नशीन जान-ए-जान तू मेरी जान है
तारीफ ना कर इतनी मैं होश गँवा बैठूं
ऐसा ना हो चाहत में दुनिया भुला बैठूं
ज़रा फिर से..