भुल जायें सारे गम - The Indic Lyrics Database

भुल जायें सारे गम

गीतकार - परवेज शम्सी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - नौशेरवान-ए-आदिली | वर्ष - 1957

View in Roman

ल: भूल जायें सारे ग़म, डूब जायें प्यार में
दो: बज रही है धुन यही, रात के सितार में
भूल जायें सारे ग़मर: हँस रहे है फूल जो,गा रहा है गुल्सिता
ल: गा रहा है गुल जहां,गा रहा है आसमां
र: (तू ही तू है सदा)-२
लाख में हज़ार में
दो: भूल जायें सारे ग़म ...ल: शर्म से जो है डरी, आ नहीं रही हँसी
र: बेखुदी में बेखुदी, कर रही है गुद्गुदी
ल: (हम रहे करार में)-२
दिल न है करार में
दो: भूल जायें सारे ग़म ...र: इश्क़ में जहर(?) है, कुच हमें खतर नहीं
दो: इश्क़ में जहर है, कुच हमें खतर नहीं
ल: (बिजलियों से डर नहीं)-२
दो: (चलती जायें आशियाँ)-२
थामकर बहार में
दो: भूल जायें सारे ग़म