गीतकार - समीर | गायक - उदित नारायण, जसपिन्दर नरूला | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - खुल्लम खुल्ला प्यार करें | वर्ष - 2001
View in Romanगोरे गोरे गाल वाली काले काले बाल वाली अरे
हिरनी के जैसी चाल वाली
बगल वाली जानमार है
हो बगल वाली ...दिखता है भोला भाला पीछे पड़ गया है साला हो
मुखड़ा है गोरा दिल का काला
बगल वाला आँख मारे है
हो बगल वाला ...चश्मा लगा के जब चलती है carमें
liftमांगते हैं लड़के खड़े हो कतार में
हाय ये bob cutवाली देती फटाफट गाली
जा जा
हे हे हे
बचके जाएगी कहाँ साली
बगल वाली जानमार है ...जियो जी जियो जीखिड़की से देखता है परदा हटा के
निकलता गली में है ये faishonसजाके
ओ खुद से बेगाना है ये
मुझ पे दीवाना है ये
जीना हराम कर डाला बगल वाला
बगल वाला आँखमार है ...