ये कन्या कुँवारी है - The Indic Lyrics Database

ये कन्या कुँवारी है

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञिक, हरिहरन, सुदेश भोंसले | संगीत - दिलीप सेन, समीर सेन | फ़िल्म - आग | वर्ष - 1994

Song link

View in Roman

ये कन्या कुंवारी है
ये तीखी कटारी है
ये कन्या कुंवारी है
ये तीखी कटारी है
ये मीठी सुपारी है
ये हम सबको प्यारी है
हाय क्या माल है
वह क्या चाल है
इसका जवाब नहीं
ये बेमिसाल है
ये कन्या कुंवारी है
ये तीखी कटारी है

दरोगा जी दरोगा जी
दरोगा जी तू हमारी
रपट लिखदे
मेरे पीछे पड़े
है आठ दस लड़के
मेरे पीछे पड़े
है आठ दस लड़के
दरोगा जी तू हमारी
रपट लिखदे
मेरे पीछे पड़े
है आठ दस लड़के
मेरे पीछे पड़े
है आठ दस लड़के

हो सबके सब
हरजाई बड़े हो
काहे को मेरे
पीछे पड़े हो
लड़की अकेली है
सुनि डगरिया
काहे पकड़ के
खिचे चुनरिया
डर लागे रे
डर लागे रे
डर लागे रे धक्
धक् जिया धड़के
मेरे पीछे पड़े
है आठ दस लड़के
मेरे पीछे पड़े
है आठ दस लड़के

मई चुनड़ी
पहनाउंगा
न न न
मई चोली
सिलवाऊंगा
न न न
मई लहंगा
मँगवाउँगा
न न न
मई दुल्हन बनाऊंगा
चल हट उफ़ क्या बल है
होये क्या गाल है
देखा है जबसे इसे
हम बेहाल है
ये कन्या कुंवारी है
ये तुखी कटारी है

हाय कोरि जवानी
भीगा बदन है
बस में नहीं अब
मेरा जोबन है
जगी नयी कोई
मनन में अगन है
मुझपे लगा ये
कैसा ग्रहण है
करूँ क्या मै
करूँ क्या मै
करूँ क्या मै
मेरी दाईं आंख फड़के
मेरे पीछे पड़े
है आठ दस लड़के
मेरे पीछे पड़े
है आठ दस लड़के
ये नदिया नही है
ये जन्नत से आई है
ये रबड़ी मलाई है
ये दिल में सहमे है
ये कन्या कुंवारी है
हाय हाय हाय
ये तुखी कटारी है
हाय रे हाय हाय
ये रबड़ी मलाई है
हाय हाय हाय
ये मीठी सुपारी है.