जलती है दुनिया जलती - The Indic Lyrics Database

जलती है दुनिया जलती

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - मुकेश, उषा खन्ना | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - जौहर महमूद इन हांगकांग | वर्ष - 1970

View in Roman

मु : जलती है दुनिया जलती रहे सौ-सौ रंग बदलती रहे
दो : प्यार की गाड़ी चलती रहे अपनी प्यार की गाड़ी चलती रहे
को : प्यार की गाड़ी ...

मु : प्यार की गाड़ी बड़ी निराली जिअतनी भरलो उतनी खाली
को : जिअतनी भरलो उतनी खाली
मु : जात न पूछो पात न पूछो हो दिलवाला या दिलवाली
को : हो दिलवाला या दिलवाली
मु : हे लाला हो कि लाली हो
ऊ : सेठ हो या सेठानी हो
मु : हो राजा हो या रानी हो डरना किसी से क्या
को : क्या
मु : दुनिया काँटे बदलती रहे
दो : ख़ुद ही जल-जल मरती रहे
मु : प्यार की गाड़ी ...
को : प्यार की गाड़ी ...

मु : दिल की टिकटें रूप का डब्बा प्यार का इंजन वाह-वाह रब्बा
को : प्यार का इंजन वाह-वाह रब्बा
मु : लाल झण्डी हाथ में ले के आए बेशक अम्मी-अब्बा
को : आए बेशक अम्मी-अब्बा
मु : हे मामा हो कि मामी हो
ऊ : नाना हो कि नानी हो
मु : दादा हो कि दादी हो डरना किसी से क्या
को : क्या
मु : हाथ familyमलती रहे
दो : कोयला बन के जलती रहे
प्यार की गाड़ी ...
को : प्यार की गाड़ी ...