मैं तेरा मजनूं - The Indic Lyrics Database

मैं तेरा मजनूं

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञिक, हरिहरन, सुदेश भोंसले | संगीत - दिलीप सेन, समीर सेन | फ़िल्म - आग | वर्ष - 1994

Song link

View in Roman

मैं तेरा मजनु तो मेरी लैला
आया कहा से कड़वा करेला
इश्क़ है हा हा इश्क़ है
इश्क़ है हा हा इश्क़ है
तू मेरा मजनु मैं तेरी लैला
आया कहा से कड़वा करेला
इश्क़ है हा हा इश्क़ है

जब दो दिलवाले मिलते है तो
जलने वाले जलते है
जब दो दिलवाले मिलते है तो
जलने वाले जलते है
काटे क्यों लोग चुभोते है
जब फूल वफ़ा के खिलते है
इश्क़ है हा हा इश्क़ है
इश्क़ है हा हा इश्क़ है

क्यों दुसमन है
दुनिया इस प्यार की
इस प्यार की है इस प्यार की
न छोड़ेंगे बहे हम यार की
हम यार की यरो हम यर की
हमें रोको न
तुम हम रुकते नहीं
किसी के सामने
हम झुकते नहीं
अरे मैं तेरी
चम्मो मैं तेरी चैला
काहे करे तू हमसे झमेला
इश्क़ है हा हा इश्क़ है

अरे एक तरफ गंगा
एक तरफ सागर
बिच में आये
कहा से ये नाले
छोड़ न देना है
हाय छेद न देना
हाय हाय हैट
पर तू तेरे कीड़े पड़े

आशिकों को मिला
तेरा होगा भला
होगा भला तेरा
होगा तेरा होगा हला
होंगे बचे तो
तुझको देंगे दुआ
देंगे दुआ है
देंगे दूदा
हो कहे पीछे
पड़ा क्यों है जिद्द पे ऐडा
मन जा मेरी जा
छोड़ दे ये गुमा
ये तेरा जणू
तू उसकी जुम्मा
देदे इसे प्यार का चुम्मा
इश्क़ है हा हा इश्क़ है
इश्क़ है हा हा इश्क़ है
इश्क़ है हा हा इश्क़ है
इश्क़ है हा हा इश्क़ है.