सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था - The Indic Lyrics Database

सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - लता - रफी | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - जब प्यार किसी से होता है | वर्ष - 1961

View in Roman

सौ साल पहले, मुझे तुम से प्यार था
आज भी है, और कल भी रहेगा
सदियों से तुझ से मिलने, जिया बेकरार था
आज भी है, और कल भी रहेगा
तुम रूठा ना करो, मेरी जान मेरी जान निकल जाती है
तुम हसती रहती हो, तो एक बिजली सी चमक जाती है
मुझे जीते जी ओ दिलबर तेरा इंतजार था
आज भी है, और कल भी रहेगा
इस दिल के तारों में मधुर झनकार तुम ही से है
और ये हसीन जलवा, ये मस्त बहार तुम ही से है
दिल तो ये मेरा सनम तेरा तलबगार था
आज भी है, और कल भी रहेगा
इन प्यार की राहों में, कहो तो अब खुद को मिटा दू मैं
और चाँदी से कदमों में, धड़कते दिल को बिछा दू मैं
तुझे मेरे जीवन पर सदा इख्तियार था
आज भी है, और कल भी रहेगा