रजनी है मेरा नाम - The Indic Lyrics Database

रजनी है मेरा नाम

गीतकार - माया गोविंद | गायक - अंजलि राम, महमूद अली | संगीत - नितिन मंगेशकर | फ़िल्म - आफ़त | वर्ष - 1977

Song link

View in Roman

राजनी है मेरा नाम
राजनी है मेरा नाम
लिंगा पैट हो गीली गीली
यहाँ भी हम है वह भी हम है
यहाँ भी हम है वह भी हम है
तुम को भी हम अपने पास बुला लेंगे
अरे हा ारे हा ारे हा
राजनी है मेरा नाम
राजनी है मेरा नाम

देख देख जरा देख देख
हम सब है जितने भूप प्रेत
तुह्जे गेंद के जैसा फ़ेंक फ़ेंक
तुमको भी भूटनि बना डालेंगे
आज रात हा आज रात
तुम्हे नोच नोच तुम्हे काट काट
तुम्हे आपस में बात बात
तुम्हारा लहू तो हम पी जायेंगे
राजनी है मेरा नाम
राजनी है मेरा नाम

नक् नक् ारे नक् नक्
नहीं पहले इसके फोड़ आँख
नहीं पहले इसके तोड़ दन्त
फिर चमड़ी की चपल बनायेंगे हम
कट कट अरे नहीं नहीं
भुन भुन अरे नहीं नहीं
टालो टालो नहीं नहीं
अरे इसके तो कच्चा चबाएंगे हम
सुखी बच्ची की तरह भून के
खा जाऊंगा.