बुरा ना मानो यार दोस्ती यारी मे - The Indic Lyrics Database

बुरा ना मानो यार दोस्ती यारी मे

गीतकार - वर्मा मलिक | गायक - अनुराधा पौुदवाल, देवेन वेर्मा, मोहॅमेड रफ़ी | संगीत - रवि शंकर शर्मा | फ़िल्म - आदमी सड़क का | वर्ष - 1977

Song link

View in Roman

बुरा न मनो यार दोस्ती यारी में
बुरा न मनो यार दोस्ती यारी में
मस्ती में कुछ कहता है कहता है
चाहे गाली देता है देता है
गली में है प्यार दोस्ती यारी में
हर गली में है प्यार दोस्ती यारी में
बुरा न मनो यार दोस्ती यारी में
बुरा न मनो यार दोस्ती यारी में

हर बात को नापा तोला
भाई हर बात को नापा तोला
जिस बात को तुम न समझो
वो बात कभी न बोलो
वो बात कभी न बोलो
भाई वो बात कभी न बोलो
उस बात की कीमत जानो
जो बात ज़ुबां पे आये
जो बात बनाने आये है
वो बात बिगड़ न जाये
हो जाये न तकरार दोस्ती यारी में
हो जाये न तकरार दोस्ती यारी में
हो जाये न तकरार दोस्ती यारी में
हर गली में है प्यार दोस्ती यारी में
बुरा न मनो यार दोस्ती यारी में

देते रहे हमको धोखा
तुम प्यार का हाथ बढ़ा के
प्यार का हाथ भड़ा के
भाई प्यार का हाथ बढ़ा के
तुम दोनों बड़े चोर निकले
हमारे दिल का चैन चुराके
दिल का चैन चुराके
भाई दिल का चैन चुराके
तुम क्या जानो है क्या
क्या दिल में अरमान हमारे
हम बदले सभी चुकाए
जितने एहसान तुम्हारे
ये करते है इकरार दोस्ती यारी में
ये करते है इकरार दोस्ती यारी में
ये करते है इकरार दोस्ती यारी में
हर गली में है प्यार दोस्ती यारी में
बुरा न मनो यार दोस्ती यारी में
लो हम भी है तैयार दोस्ती यारी में

एडवांस दस हज़ार दोस्ती यारी में
लो बदला है संसार दोस्ती यारी में
बेडा हुआ है पर दोस्ती यारी में
बेडा हुआ है पर दोस्ती यारी में.