ओ तू सोनी कुड़ी ओ जादू की पुड़ी - The Indic Lyrics Database

ओ तू सोनी कुड़ी ओ जादू की पुड़ी

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - कोरस, उदित नारायण, अनु मलिक | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - आरजू | वर्ष - 1999

View in Roman

ओ तू सोणी कुड़ी ओ जादू की पुड़ी
ओ तू बनके गुड्डी ओ दिल ले के उड़ी
कटके इस आँख मिचौली में तू गिरेगी मेरी झोली में
अच्छी सूरत है चीज़ बुरी ओ
ओ तू सोणी कुड़ी ...हो हो
dance dance dance to the beats ofभांगड़ा
pump pump pump pump up theभांगड़ा
मत समझ तू मुझको बेगाना
तेरा आशिक़ हूं मैं दीवाना
तेरा कजरा हूँ तेरा गजरा हूँ
तेरा झुमका हूँ तेरा ठुमका हूँ
तू बरखा है मैं बादल हूँ
हाँ ठीक कहा मैं पागल हूँ
तेरा पीछा नहीं मैं छोड़ूंगा
ये फूल तो मैं ही तोड़ूंगा
लट्टू की तरह मैं घूमूंगा
तेरे कदमों को मैं चूमूंगा
कल परसों में या बरसों में
ले जाऊंगा तुझको सरसों में
तेरे नाम से मेरा नाम जुड़ा
तेरी जान से मेरी जान जुड़ी ओ
ओ तू सोणी कुड़ी ...मैं heroहूं या jokerहूँ
कुछ भी हूँ तेरा नौकर हूँ
तू चलती है क्यूं सड़कों पर
आ तुझे बिठा लूं पलकों पर
दिल आने दे दिल जाने दे
हम दोनों को मिल जाने दे
गिर जाएगी दीवार न बन
तू लड़की है तलवार न बन
मैने तेरा हाथ भी देखा है
उसमें मेरे प्यार की रेखा है
कुड़ियां ते वेखियां ने बड़ियां
पर तूने लगा दी हथकड़ियां
मेरा चैन गया वापस न मुड़ा
मेरी नींद गई वापस न मुड़ी
ओ तू सोणी कुड़ी ...