हुर्रे हो मारा सूर्य चंपा सूर्य तारा - The Indic Lyrics Database

हुर्रे हो मारा सूर्य चंपा सूर्य तारा

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - अपना देश | वर्ष - 1972

View in Roman

हुर्रा हो मारा
सुन चम्पा सुन तारा कोई जीता कोई हारा
अरे बड़ा मज़ा आए हाय सुनो मेरी बात
झूमें नाचें गाएं चलो आज सारी रात
सुन चम्पा ...सच के गले में पड़ी माला
झूठों का तो मुँह हुआ काला
कैसे हुआ ऐसे हुआ हैराँ है जग सारा
सुन चम्पा ...बन्दा हूँ मैं तो सीधा-सादा
करता हूँ तुमसे मैं ये वादा
आज से होगा वह दुख मेरा दुख है जो तुम्हारा
सुन चम्पा ...छम-छम बजी मेरी पायल
दिल दुश्मनों के हुए घायल
इस जीवन पे सबको हक़ है अपना है ये नारा
सुन चम्पा ...