सांवरिया सांवरिया - The Indic Lyrics Database

सांवरिया सांवरिया

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - अलका याज्ञनिक | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - स्वदेस | वर्ष - 2004

View in Roman

( साँवरिया साँवरिया, मैं तो हुई बाँवरिया
तूने मन मोह लिया, साँवरिया हो ) -२उलझा सा ये मन है, सुलगा सा ये तन है
सपनों का सावन है, नैनों का आँगन है
छलके मन गागरिया
साँवरिया हो -२साँवरिया साँवरिया, मैं तो हुई बाँवरिया
तूने मन मोह लिया, साँवरिया होजो तू यूँ पास आया है
जो तू यूँ दिल पे छाया है
तो मैंने क्या पाया है
कैसे कहूँ
हाँ
कहीं धड़कन की कलियाँ हैं
कहीं सपनों की गलियाँ हैं
जो मन में रंगरलियाँ हैं
कैसे कहूँ
तू जो मुझे ऐसे बहकाये
कभी कभी मुझे तो बड़ी लाज सी आये
भूली हूँ मैं जैसे अपनी डगरिया
जब से है देखी मैंने प्रेम-नगरिया, प्रेम-नगरियासाँवरिया साँवरिया, मैं तो हुई बाँवरिया
तूने मन मोह लिया, साँवरिया होऽतू जो मिला मुझे तो ये सारा समाँ बदल गया
खिलने लगे फूल से मेरी राह में
फिर यूँ लगा मुझे कि ये धरती नई हुई
नया अ.म्बर हुआ तेरी और मेरी चाह में
चंचल हवा तराना कोई गाये
नदिया भी कोई कहानी कहती जाये
जबसे मिली सजना तुझसे नजरिया
खो गई है सुध-बुध की मुझसे गठरियासाँवरिया साँवरिया -२
मैं तो हुई बाँवरिया
तूने मन मोह लिया
साँवरिया हो