महाका महाका रूप तुम्हारा: - The Indic Lyrics Database

महाका महाका रूप तुम्हारा:

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - गंवार | वर्ष - 1970

View in Roman

महका-महका रूप तुम्हारा बहकी-बहकी चाल
ऐ फूलों की डाल ये राही पूछे एक सवाल
तुम्हारा नाम क्या है -२होंठ ये गुलाबी आँख ये शराबी
बहके न पीके रात को तो रात क्या हुई -२
महका-महका रूप ...जो देख ले तो कैसे भूले ना रास्ता
जान लेने वाली ये सादगी तुम्हारी
दो रोज़ और जीने दो ख़ुदा का वास्ता
महका-महका रूप ...बोलती निगाहें ये बोलती अदाएँ
है चाल मस्तानी ये झूमती जवानी
कि देखते ही देखते दिल का क़रार खो गया -२
हो महका-महका रूप ...आँख ना चुराओ ज़रा सा रुक जाओ
दो प्यार भरे बोल तो हुज़ूर बोल दो
तन जल रहा है ये बदन जल रहा है
घटाओं जैसे काले-काले बाल खोल दो -२
हो महका-महका रूप ...