यशोमति मय्या से बोले नंदललाल: - The Indic Lyrics Database

यशोमति मय्या से बोले नंदललाल:

गीतकार - नरेंद्र शर्मा | गायक - लता मंगेशकर, मन्ना दे | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - सत्यम शिवम सुन्दरम | वर्ष - 1978

View in Roman

म: यशोमती मय्या से बोले नंदलाला -२
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला
राधा क्यों गोरी
coughsल: ओऽ
यशोमती मय्या से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला -२
बोली मुस्काती मय्या ललन को बताया
कारी अंधियरी आधी रात में तू आया
लाडला कंहय्या मेरा होऽ
लाडला कंहय्या मेरा काली कमली वाला
इसीलिए काला
यशोमती मय्या से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला -२बोली मुस्काती मय्या सुन मेरे प्यारे -२
गोरी-गोरी राधिका के नैन कजरारे
काले नैनों वाली ने होऽ
काले नैनों वाली ने ऐसा जादू डाला
इसीलिए काला
यशोमती मय्या से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला -२

इतने में राधा प्यारी आई इठलाती
मैं ने न जादू डाला बोली बलखाती
मैया कन्हय्या तेरा जग से निराला
इसीलिए काला