हम तुम्हारे हैं तुम्हारे सनम - The Indic Lyrics Database

हम तुम्हारे हैं तुम्हारे सनम

गीतकार - समीर | गायक - उदित नारायण, सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल | संगीत - निखिल विनय | फ़िल्म - हम तुम्हारे हैं सनम | वर्ष - 2002

View in Roman

हम तुम्हारे हैं तुम्हारे सनम
जान-ए-मन मोहब्बत की हर कसम की कसम
ना जुदा होंगे सनम
हम तुम्हारे हैं ...हे हे ला ल ला ला ल ला ला ल ला
हो हो हो
ये सुहाने पल ये मुलाकातें
हम न भूलेंगे प्यार की बातें
दिन है मुश्किल रात भारी
हर घड़ी है बेकरारी
चाहतें होती न कम
हम तुम्हारे हैं ...ओ हो हो हो हो हो ओ
तुम को धड़कनों में यूँ बसाना है
अपनी पलकों में यूँ छूपाना है
जब उठाएँ हम निगाहें
तुम को देखें तुम को पाएँ
दूर जाएँ अब न हम
हम तुम्हारे हैं ...बेवफ़ाई का दर्द तड़पाए
बीते लम्हों की याद क्यूँ आए
तूने मेरे दिल को तोड़ा
तन्हा तन्हा मुझ को छोड़ा
क्यूँ किया ऐसा सितम
हम तुम्हारे हैं ...