गुलशन गुलशन कली कली मेरे अफसाने गली गली - The Indic Lyrics Database

गुलशन गुलशन कली कली मेरे अफसाने गली गली

गीतकार - सुरेश, देवकी | गायक - सुरेश वाडकर, देवकी | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - गुड्डू | वर्ष - 1995

View in Roman

सु : गुलशन-गुलशन कली-कली
मेरे अफ़साने गली-गलीगुलशन-गुलशन कली-कली -२
मेरे अफ़साने गली-गली
दे : गुलशन-गुलशन कली-कली
मेरे अफ़साने गली-गली( है आज का दिन अपना
हैं मौज में दीवाने
सु : कल की है ख़बर किसको
कल की तो ख़ुदा जाने ) -२
दे : दिल से कहो इतना गाये
नगमा कोई रह ना जाये
झूम उठे बाज़ार-गली
दो :गुलशन-गुलशन कली-कली -२
मेरे अफ़साने गली-गलीसु : ( मैं तेरी मोहब्बत में
मरने से नहीं डरता
दे : ये सच है मेरे सजना
के इश्क़ नहीं मरता ) -२
सु : सबके अनोखा इश्क़ मेरा
दे : जग से निराला हुस्न मेरा
जब से मैं तेरे रंग में ढली
दो : गुलशन-गुलशन कली-कली
( गुलशन-गुलशन कली-कली
मेरे अफ़साने गली-गली ) -२सु : कोई कहे दीवाना मुझको
कोई कहे मस्ताना
दे : लेकिन तेरी शमा हूँ मैं
और तू है मेरा परवाना
को : ओ ओ ओ ओ
सु : परवाना तो जल जाता है
जल के नया जीवन पाता है
मैं लौट के कल फिर आऊँगा
तेरी सूरत बन जाऊँगा
तेरी आँखों में डोलूँगा
तेरे होंठों से बोलूँगा
दुनिया ये मुझको जानेगी
तेरे नाम से पहचान्गी
गुलशन-गुलशन कली-कली
मेरे अफ़साने गली-गली -२
गली-गली
मेरे अफ़साने गली-गली