एक था राजा एक थी रानी - The Indic Lyrics Database

एक था राजा एक थी रानी

गीतकार - मुंशी अज़ीज़ो | गायक - शांता आप्टे | संगीत - केशवराव भोले | फ़िल्म - | वर्ष - 1937

View in Roman

एक था राजाkid: नानी-नानी गाना
हाँ हाँ सुनो तोएक था राजा
kid: क्या अच्छा गाना है वाह-वाह ओएक था राजा एक थी रानी
दोनों पर छाई थी जवानी -२प्रीत में दोनों दीवाने थे -२
सुख-सागर में बहते थे -२
प्रेम-नगर के एक मन्दर में -२
दोनों हिल-मिल रहते थे -२रानी कहती थी मन मेरा मोती

रानी कहती थी मन मेरा मोती
राजा कहे मैं मन का चोर -२
रानी कहती चन्द्रिका हुँ मैं
रानी कहती
रानी कहती चन्द्रिका हुँ मैं
राजा कहता था मैं हूँ चकोर -३प्रेम-चाँदनी चारों ओर
प्रेम-चाँदनीringing bellचारों ओर
वो हँस-हँस के करते थे शोर -३
जैसे कूँकें मोरनी-मोर -२
वो हँस-हँस के करते थे शोर
वो हँस-हँस के -३

हाँ-हाँ-हाँ हँस के -६
करते थे शोर