शीश महल बनवाये - The Indic Lyrics Database

शीश महल बनवाये

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - सुरैया, सहगान | संगीत - हंसराज बहल | फ़िल्म - शान | वर्ष - 1950

View in Roman

शीश महल बनवाये कोई ताजमहल बनवाये
लेकिन ताजमहल पर दुनिया आ कर फूल चड़ाये
कहो जी किसकी सच्ची शान
मोहब्बत करने वाले की
कहो जी किसकी झूठी शान
प्यार में डरने वाले की
प्यार में डरने वाले की
कहो जी किसकी सच्ची शान
मोहब्बत करने वाले की
कोई दौलत जहाँ की लूट कर आँसू बहाता है
लुटा कर कोई अपना आप भी मुस्कुराता है
कहो जी किसकी सच्ची शान
लुटा कर वाले की
कहो जी किसकी झूठी शान
लूट कर वाले की
लूट कर वाले की
कहो जी किसकी सच्ची शान
मोहब्बत करने वाले की
किसी ने प्यार का वादा कर के किसी से आँख चुराई
किसी ने अपनी जान गँवा के प्यार की रीत निभाई
कहो जी किसकी सच्ची शान
प्यार में मरने वाले की
कहो जी किसकी झूठी शान
मौत से डरने वाले की
मौत से डरने वाले की
कहो जी किसकी सच्ची शान
मोहब्बत करने वाले की$