कहीं भी मेरा ठिकाना नहीं जमाने में - The Indic Lyrics Database

कहीं भी मेरा ठिकाना नहीं जमाने में

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - | संगीत - नीरेन लाहिदी | फ़िल्म - आशियाना | वर्ष - 1936

View in Roman हम अपने दाग़ फिरे दिखाते ज़माने में
'>

कहीं भी मेरा ठिकाना नहीं ज़माने में
न आशियाने के बाहर न आशियाने मेंअभी बिछाए थे तिनके कि गिर पड़ी बिजली
बना न था कि आग लगी आशियाने में'क़मर' किसी से भी इसका इलाज हो न सका
हम अपने दाग़ फिरे दिखाते ज़माने में