मैं किस्मत का मारा भगवन, मैं किस्मत का मारा - The Indic Lyrics Database

मैं किस्मत का मारा भगवन, मैं किस्मत का मारा

गीतकार - स्वामी रामानंदी | गायक - सहगल | संगीत - NA | फ़िल्म - तदबीर | वर्ष - 1945

View in Roman

मैं तो दिल्ली से दुलहन लाया रे

मैं तो दिल्ली से दुलहन लाया रे
ऐ बाबू जी ) -2
र : ( मेरा बम्बई से बालम आया रे
ऐ बाबू जी ) -2
अ : मैं तो दिल्ली से दुलहन लाया रे
ऐ बाबू जी

अ : ( बीवी मेरी नाज़ुक
र : सजन अलबेला ) -2
दो : नये ज़माने के मजनू-ओ-लैला -2
( सोने में सुहागा मिलाया रे
ऐ बाबू जी ) -2

र : बाबू जी मैं हूँ सौदागर की छोरी -2
होय सैंया ने कर ली मेरे धन की चोरी
अ : हें चोरी कैसी चोरी
र : इनने गुपचुप
( इनने गुपचुप मेरा दिल चुराया रे
ऐ बाबू जी ) -2
र : मेरा बम्बई से बालम आया रे
ऐ बाबू जी

अ : बाबू जी इतनी अरज सुनो मोरी -2
अरे मैने कल ही तो दिल्ली में
( इसके बाप का करजा चुकाया रे
ऐ बाबू जी ) -2

र : मेरे बाप का नाम न लेना
झूठों के सरदार
वरना ताना दूँगी
गाली बीस हज़ार
देखो-देखो जी
देखो-देखो जी हज़ार
हमको छेड़ो ना बेकार
( वरना मेरा भी गुस्सा सवाया रे
ऐ बाबू जी ) -2

अ : ( प्यारी गुइयाँ आओ आओ
सारी बातें भुल जाओ ) -2
र : बोलो मेरी क़सम
अ : हाँ हाँ
र : हाँ हाँ हाँ
बोलों मेरी क़सम
अ : हाँ हाँ
तेरी क़सम
तेरे भाई की क़सम
तेरी अम्मा की क़सम
तेरे बाप की क़सम
दो : ( आज मौसम सलोना आया रे
ऐ बाबू जी ) -2