मत कर इतना गरूर - The Indic Lyrics Database

मत कर इतना गरूर

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञिक, पंकज उधस | संगीत - नदीम सैफ़ी, श्रवण राठौड़ | फ़िल्म - आदमी खिलोना है | वर्ष - 1993

Song link

View in Roman

मत कर इतना गरूर सुरत पे ऐ हसीना
मत कर इतना गरूर सुरत पे ऐ हसीना
तेरी सुरत पे नहीं हम तोह
तेरी सादगी पे मरते हैं
तेरी सुरत पे नहीं हम तोह
तेरी सादगी पे मरते हैं

दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं

क्यूँ हमारा पीछा करता है
बिन तेरे दिल आहें भरता है
क्यूँ फ़िदा है खिलते रंगों पे
नाज़ न कर गोर अंगो पे
होगी न तेरी मेरी दोस्ती
अच्छी नहीं इस क़दर बेरुखी
होगी न तेरी मेरी दोस्ती
अच्छी नहीं इस क़दर बेरुखी
हो ओ ओ ओ ओ……….
दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं

दिन है तेरा तेरी रातें हैं
यह दीवानेपन की बातें हैं
तू हमारे खाबो में आये
तू कहीं पागल न हो जाए
उल्फत हमारी तेरे नाम है
हमको मोहब्बत से क्या काम है
उल्फत हमारी तेरे नाम है
हमको मोहब्बत से क्या काम है
हो ओ ओ ओ ओ……….
मत कर इतना गरूर सुरत पे ऐ हसीना
मत कर इतना गरूर सुरत पे ऐ हसीना
तेरी सुरत पे नहीं हम तोह
तेरी सादगी पे मरते हैं
तेरी सुरत पे नहीं हम तोह
तेरी सादगी पे मरते हैं

हुस्न तो दो दिन में ढल जाए
क्यों हमें बातों में उलझाए
इश्क़ है सदियों का अफसाना
तू हमें लगता है परवाना
जादू सनम तुझ पे चल जाएगा
अगर पास आया तो जल जायेगा.
अगर पास आया तो जल जायेगा.
बोलो कुछ तो बोलो.
हो ओ ओ ओ ओ……….
दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं.