शाम भयी, चनश्याम न आए - The Indic Lyrics Database

शाम भयी, चनश्याम न आए

गीतकार - भरत व्यास | गायक - लता | संगीत - एस एन त्रिपाठी | फ़िल्म - कवि कालिदास | वर्ष - 1959

View in Roman

शाम भयी, चनश्याम न आए
सब के काम बनते फिरते
मुझ दुखिया के काम न आए
शाम भयी
तार मिलन के टूट गए क्यूँ
मुझसे मेरे रूठ गए क्यूँ
नगर-नगर वोह रहे घूमते
मेरे गोकुल गाम न आये
शाम भयी
पथ हेरत, पथरा गयी अँखियाँ
मुरझाई पलकों की पखियाँ
मैं बिरहन की ??? व्याकुल
जिसके राजा राम न आये
शाम भयी $