गोरी ओढ़ के मलमल निकली हाय - The Indic Lyrics Database

गोरी ओढ़ के मलमल निकली हाय

गीतकार - मजरूह | गायक - रफ़ी, लता | संगीत - चित्रगुप्त | फ़िल्म - काली टोपी लाल रूमाल | वर्ष - 1959

View in Roman

गोरी ओढ़ के मलमल निकली हाय
गोरी ओढ़ के मलमल निकली के दिल मेरा मल-मल गई
अरे रे रे के दिल मेरा मल मल गई
देखो देखो के दिल मेरा मल मल गई
ल: ये किसकी नजरिया मचली हो
ये किसकी नजरिया मचली चुनर मेरी ढल ढल गई
अरे रामा चुनर मेरी ढल ढल गई
देखो देखो चुनर मेरी ढल ढल गई

ओ पग उलझे मेरा दिल धड़के-2
र: नस नस में शोला भड़के-2
ल: बल खाए कमरिया मोरी हो
बल खाए कमरिया मोरी तो काहे जी बेकल पड़ गए
अरे रामा तो काहे जी बेकल पड़ गए
देखो देखो तो काहे जी बेकल पड़ गए हो जी
र: इक दिल ही बेकल नहीं गोरी हाय
इक दिल ही बेकल नहीं गोरी के पगड़ी में बल पड़ गए
अरे रे के पगड़ी में बल पड़ गए
ओ देखो के पगड़ी में बल पड़ गए हो जी

ल: हो छोड़ मोहे तेरा हाथ जले-2
र: अरे वाह अब तो चाहे तलवार चले-2
ल: हाय छोड़ दे मेरा रास्ता हो
हाय छोड़ दे मेरा रास्ता के गाली दूंगी चुन चुन के
अरे रामा के गाली दूंगी चुन चुन के
देखो देखो के गाली दूंगी चुन चुन के हो जी
र: रानी चलो न बजाती बिछुआ हो
रानी चलो न बजाती बिछुआ ज़हर चड़े सुन सुन के
अरे रे रे ज़हर चड़े सुन सुन के
देखो देखो ज़हर चड़े सुन सुन के हो जी

र: ओ उतरा उतरा रूप है क्यूँ-2
ल: बोलो चढ़ती धूप है क्यूँ-2
र: किन गलियों से होकर आई हो
किन गलियों से होकर आई के मुख तेरा मैला है
अरे रे रे के मुख तेरा मैला है
ओ देखो देखो के मुख तेरा मैला है हो जी
ल: जब से तूने आँख लड़ाई हो
जब से तूने आँख लड़ाई काजर मेरा फैला है
अरे रामा काजर मेरा फैला है
देखो देखो काजर मेरा फैला है हो जी$