अच्छा कहो चाहे बुरा कहो - The Indic Lyrics Database

अच्छा कहो चाहे बुरा कहो

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - राम बलराम | वर्ष - 1980

View in Roman

अच्छा कहो चाहे बुरा कहो झूठा चाहे सच्चा कहो -२
हमको सब क़बूल
हमसे भूल हो गई हमका माफ़ी दई दो -२
हाँ जी भूल हो गई हमका माफ़ी दई दो
अच्छा कहो ...कुछ कर लो नहीं मानूँ तुम क्या हो मैं जानूँ
मैं सूरत को न देखूँ मैं दिल को पहचानूँ
ऐसे हो वैसे हो कैसे कहूँ कैसे हो
ऐसा हूँ कैसा हूँ जैसा कहो वैसा हूँ
बात पे डालो धूल
हमका माफ़ी दई ...मैं किससे डरता हूँ देखो क्या करता हूँ
लो फाँसी लगा के मैं तुमपे मरता हूँ
खाना नहीं पीना नहीं तुम बिन जीना नहींखिलौना जान कर तुम तो मेरा दिल तोड़ जाते हो
गली हमने कही थी तुम तो दुनिया छोड़ जाते होनहीं-नहीं रोना नहीं ऐसा कभी होना नहीं
ऐसा कभी होना नहीं ( रोना नहीं ) -२
मरना है फ़िज़ूल
हमसे भूल हो गई ...मौसम है मस्ताना ऐसे मत जाना ( मेरे पीछे मत आना ) -२
जाना है तो चली जाओ नखरे न दिखाओ चली जाओ
( अरे रे ) -२ ऐसे मत रूठ जाओ अच्छा नहीं जाती आओ
हम दो बनके फूल
हमसे भूल हो गई ...