चमके तू चम चम - The Indic Lyrics Database

चमके तू चम चम

गीतकार - ना | गायक - अमित कुमार, कविता कृष्णमूर्ती | संगीत - इलैयाराजा | फ़िल्म - आदमी और अप्सरा | वर्ष - 1991

Song link

View in Roman

चमके तू चमा
छम छम छम
अब तेरी जो लगी जडिता पाम
तुम न तोड़ खमा
खमा शैयाम
राखु कैसे ये लोक लाज कायम
पुजू तुझे तू हैं मेरी देवी
प्यार आये तो महबूबा जैसे
छेड़ो तो मुक्त होते है हम
खिले फूलो की मालिन्द प्रियतम
चमके तू चमा
छम छम छम
अब तेरी जो लगी जडिता पाम
तुम न तोड़ खमा
खमा शैयाम
राखु कैसे ये लोक लाज कायम

आँख का काजल पहने चूड़ी पहनी
झांझर डाली जो किसी भीतर छिड़का
छन छन करती कंचन पीती
हे साडी चकचक
करती बैंड के छोटी
गुथ चमली प्यार से पाइया
धरती लली पहनी
मेहँदी वाली आगाँ दीपक बाली
चिंता ज़रा मान से निकली
तुमसे दिलदार छुपके
तुझे दे डाला खुद को
प्यार भरी बातों से डरती
अरे मैं बड़ा कहे को करती
प्यार की ुमारिया हो लम्बी
तू मेरे लिए दुनिया में जन्मी
एक तू है हँसि दिल
ये जवा मिलके प्यार बना चमके
तू चमा चमा छम छम
अब तेरी जो लगी जडिता पाम
चमके तू चमा
छम छम छम
अब तेरी जो लगी जडिता पाम

प्यारी प्यारी मूरत प्यारी
बड़ी तेरी सूरत प्यारी
वारी वारी तुझपे साडी मैंने
मेरी ज़िन्दगी वरि
ऐडा तेरी इतनी मीठी
हसीनो की हो गयी छोटी
बोलना हसना प्यारा
बड़ा तेरा पीडा प्यारा
तेरा तन सारा प्यारा
तेरा नल सारा प्यारा
दिए से जलते नैना लागे
दिन मुझको रैना

अजनबी को दिल की कजन माँगा
इसको ही प्यार कहते हैं प्रियमा
हिरा चहु न चांदी न सोना
अरे रहने को दे तू दिल का कोना
फिर सवारेगा निखरेगा
चाहत से चल चल के चमके
तू चमा चमा छम छम
अब तेरी जो लगी जडिता पराम्
तुम न तोड़ खमा
खमा शैयाम
राखु कैसे यह लोक लाज कायम
पुजू तुझे तू हैं मेरी देवी
प्यार आये तो तू महबूबा जैसे
छेड़ो तो मुक्त होते है हम
खिले फूलो की मालिन्द प्रियतम
चमके तू चमा
छम छम छम.