तनक धिन ता - The Indic Lyrics Database

तनक धिन ता

गीतकार - ना | गायक - अमित कुमार, कविता कृष्णमूर्ती | संगीत - इलैयाराजा | फ़िल्म - आदमी और अप्सरा | वर्ष - 1991

Song link

View in Roman

तनक धिन ता तनक धिन तो
तनक धिन ता तनक धिन तो
तरकता तारा मचलता तारा
जब इसका नाच और गाना देखो गए
तनक धिन ता तनक धिन तो
तनक धिन ता तनक धिन तो
तरकता तारा मचलता तारा
जब इसका नाच और गाना देखो गए

हैं ख़ुश्बू ये
ा खुद दिल ने पूछा
तेरे जैसा कहीं न देखा
तू मुझको दिल को जानेगा क्या
पडो जो मेरे मैं ने सोचा
तुम चाहो गई मर्द जैसा
मर्द ऐसा मिलेगा क्या
जगा दी हैं वह जोकर था
कलिका मैं वह उसका था
तुम अनादि ये खिलाडी
तुम तो पूरा मैं बजौ
मैं जो कहूं तो भाग जाओगे
गोविंदा गोविंदा
के ों के ों
बोलो रे

तनक धिन ता तनक धिन ता
तनक धिन तो तनक दिन तो
है सुंदरता का सागर तू क्या
तेरे अन्दर वह प्यार हैं देखा
करा दी नरवर दिक्षणा बिक्शा
रहे तू संग में जगे इच्छा
उड़ गयी तो दुखी होगा लड़ेगी जो
तो कुटुगा सही कह दे तू ही अच्छा
कहें चेली गुरु सच्चा
देख डांस को देख डांस को
विग्स करके स्पाक्स लेके
नाचूँगा तो भाग जाओगे
के ों के ों
डांस ऐसे नाचो रे
तनक धिन ता तनक धिन ता
तनक धिन ता तनक धिन ता
तनक धिन ता तनक धिन ता
तनक धिन तो तनक दिन तो.