आज नहीं ये काम चलो कल कर लेंगे - The Indic Lyrics Database

आज नहीं ये काम चलो कल कर लेंगे

गीतकार - फरहत शहजाद, खालिद शरीफ | गायक - गुलाम अली | संगीत - रफीक हुसैन | फ़िल्म - दिल्लगी (गैर-फिल्म) | वर्ष - 1993

View in Roman

आज नहीं ये काम चलो कल कर लेंगे
उसके चेहरे से आँखों को कल भर लेंगे
उस आहट पर कल मर लेंगेकल उससे ऐसा कह देंगे
कल उससे ऐसा सुन लेंगे
ये काम भी कल निपटा लेंगे
जो गीत नहीं हम होंठों पर आ पाया आज
वो गीत चलो कल गा लेंगेकल ज़ख़्म ये सब भर जायेंगे
ये आज डबो लो अश्क़ों में
कल जब ख़ुशियाँ घर आयेंगी
हम जी भर कर मुस्का लेंगे
जो आज गँवाया है हमने
कल उससे बेहतर पा लेंगेजो कुछ होता है आज उसे हो जाने दो
कल सब अच्छा हो जायेगा
हर ज़ख़्म हर इक दुख दर्द अलम
सो जायेगा खो जायेगा
पर जान मेरी कल आयेगा