बदली पुरुष छिपे चांद ने - The Indic Lyrics Database

बदली पुरुष छिपे चांद ने

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर, हेमंत कुमार | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - शतरंज | वर्ष - 1956

View in Roman

ल:बदली में छिपे चाँद ने कुछ मुझसे कहा है
बदली में छिपे चाँद ने कुछ मुझसे कहा है
हे: हमने भी सुना है
ल:गाती हुई एक गीत नया आयी हवा है
हे: हमने भी सुना है ...ल:ये रंग भरी रात ये चन्दा ये सितारे
ये रंग भरी रात ये चन्दा ये सितारे
हे: एक साथ हमें देख के करते हैं इशारे
ल:कहते हैं ज़मीं पर कोई दिल दिलसे मिला है
हे: हमने भी सुना हैदो: बदली में छिपे चाँद ने कुछ मुझसे कहा है
हमने भी सुना हैः: दो चाँद चमकते हैं मैं किस चाँद को देखूँ
दो चाँद चमकते हैं मैं किस चाँद को देखूँ
ळ: उस चाँद को मैं छोड़ के इस चाँद को देखूँ
ळ: वो चाँद तो दुनियाँ का है ये चाँद मेरा है
ः: हमने भी सुना हैदो: बदली में छिपे चाँद ने कुछ मुझसे कहा है
हमने भी सुना हैळ: मत देख मेरे चाँद को ओ चाँद जलन से
मत देख मेरे चाँद को ओ चाँद जलन से
ळ: मैं तोड़ के रख दूँगी तुझे नील गगन से
ः: मिलते हुए दिल देख के ये चाँद जला है
ळ: हमने भि सुना है...दो: बदली में छिपे चाँद ने कुछ मुझसे कहा है
हमने भी सुना है