मैं आशिक़ हूँ मैं परवाना - The Indic Lyrics Database

मैं आशिक़ हूँ मैं परवाना

गीतकार - ना | गायक - जॉली मुखेर्जी, कविता कृष्णमूर्ती | संगीत - जतिन ललित | फ़िल्म - आदमी | वर्ष - 1993

Song link

View in Roman

दोस्तों आज की यह
शाम उनके नाम है
जो प्यार करते है
मोहब्बत करते है
और इश्क़ करते है

मैं आशिक़ हूँ
मैं परवाना
हसीनो का मैं दीवाना
मैं आशिक़ हूँ
मैं परवाना
हसीनो का मैं दीवाना
तेरे जैसा कोई
जहां में नहीं
ज़मीं पे नहीं
आसमान पे नहीं
हाँ मेरी जुड़ा ाहिकी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है
मैं आशिक़ हूँ मैं परवाना
हसीनो का मैं दीवाना
तेरे जैसा कोई जहाँ में नहीं
ज़मीं पे नहीं आसमान पे नहीं
हाँ मेरी जुड़ा ाहिकी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है

तेरा मेरा प्यार
तोह आम हो गया
आशिकों में अपना
भी नाम हो गया
मेरी नींदें तू
चुराने लगा
होंठों पे नाम
तेरा आने लगा
होंगी मुलाकाते
प्यारी प्यारी बातें
होंगी मुलाकाते
प्यारी प्यारी बातें
जानेजा तू ही ख़ुशी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है

गोरी गोरी बाँहें है तेरे लिए
मेरी यह अदाए है तेरे लिए
अरे धीरे धीरे
प्यार यूँ बढ़ने लगा
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा
हम तुम मिले है
मिलते रहेंगे
हम तुम मिले है
मिलते रहेंगे
तेरे ऐडा भा गयी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है

कल की हमें नहीं है खबर
मस्ती में रात करलो बसर
हमें है पता
हमें है खबर
हैं कौन क्या जान-इ-जिगर
कौन यहाँ कातिल
कौन है लुटेरा
कौन यहाँ कातिल
कौन है लुटेरा
कहाँ बात हमसे छुपी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है
मैं आशिक़ हूँ
मैं परवाना
हसीनो का मैं दीवाना
मैं आशिक़ हूँ
मैं परवाना
हसीनो का मैं दीवाना
तेरे जैसा कोई
जहां में नहीं
ज़मीं पे नहीं
आसमान पे नहीं
हाँ मेरी जुड़ा ाहिकी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है.