मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का - The Indic Lyrics Database

मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - रोशन | फ़िल्म - बरसात की रात | वर्ष - 1960

View in Roman

मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
कैसी खुशी ले के आया चाँद ईद का
जुल्फ मचल के खुल खुल जाए
चाल में मस्ती घुल घुल जाए
ऐसी खुशी आज मिली, आज मिली ऐसी खुशी
आँखों में नाम नहीं नींद का
जागती आँखें बुनती हैं सपने
तुझ को बिठा के पहलू में अपने
दिल की लगी ऐसी बढ़ी, ऐसी बढ़ी दिल की लगी
आँखों में नाम नहीं नींद का
आते ही तेरे चटकी हैं कलियाँ
दिल बन बन के धडकी हैं गलियाँ
ऐसी सजी रात मेरी, रात मेरी ऐसी सजी
आँखों में नाम नहीं नींद का