एक दुजे पर मरते थे ये उन दिनों की बात है - The Indic Lyrics Database

एक दुजे पर मरते थे ये उन दिनों की बात है

गीतकार - समीर | गायक - सोनू निगम, सारिका कपूर | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - तुम से अच्छा कौन है | वर्ष - 2002

View in Roman

हे ला ला ला आ हा हा ऐ हे हे आ हा हा
ऊं हूं हूं हूं ये आ हा हा
एक दूजे पर मरते थे
हम प्यार की बातें करते थे
ख़्वाबों में खोए रहते थे
बाहों में सोए रहते थे
ये उन दिनों की बात है
जब पागल पागल फिरते थेकहते थे कुछ सुनते थे
हम फूल वफ़ा के चुनते थे
कभी हँसते थे कभी रोते थे
हम यार जुदा जब होते थे
हमें सब कुछ अच्छा लगता था
अफ़्साना सच्चा लगता था
ये उन दिनों की ...तन्हाई में जब मिलते थे
दिल में हलचल सी होती थी
हम दोनों जागते रहते थे
जब सारी दुनिया सोती थी
जब याद तुम्हारी आती थी
चाहत के नग्में गाते थे
बेचैन दीवानी धड़कन को
बहलाते थे समझाते थे
ये उन दिनों की ...हे हे हे ए हे हे