बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया - The Indic Lyrics Database

बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया

गीतकार - नक्षबी | गायक - शमशाद बेगम | संगीत - नशद | फ़िल्म - नगमा | वर्ष - 1953

View in Roman

बड़ी मुश्क़िल से दिल की बेक़रारी को क़रार आया
बड़ी मुश्क़िल से
बड़ी मुश्क़िल से दिल की बेक़रारी को क़रार आया
के जिस ज़ालिम ने तड़पाया उसी पर मुझ को प्यार आया
बड़ी मुश्क़िल से
बड़ी मुश्क़िल से दिल की बेक़रारी को क़रार आया
बड़ी मुश्क़िल सेइरादे छूटने वाले ना अरमाँ टूटने वाले -२
मुझे तुझ पर यक़ीं हैं ऐ मेरा दिल लूटने वाले -२
तुझे मेरी मुहब्बत
तुझे मेरी मुहब्बत का न अब तक ऐतबार आया
बड़ी मुश्क़िल से
बड़ी मुश्क़िल से दिल की बेक़रारी को क़रार आया
बड़ी मुश्क़िल सेमुहब्बत राज़ है ये राज़ बातों में न खुल जाये -२
बहुत रोका बहुत चाहा न लब पर दिल की बात आये -२
मगर फिर भी तुम्हारा
मगर फिर भी तुम्हारा नाम लब पर बार-बार आया
बड़ी मुश्क़िल से
बड़ी मुश्क़िल से दिल की बेक़रारी को क़रार आया
के जिस ज़ालिम ने तड़पाया उसी पर मुझ को प्यार आया
बड़ी मुश्क़िल सेकिसी सूरत से बाक़ी ज़िन्दगी के दिन भी कट जायें -२
घड़ी भर के लिये ऐ क़ाश वो घड़ियाँ पलट आयें -२
वो घड़ियाँ जो मेरा दिल
वो घड़ियाँ जो मेरा दिल तेरी महफ़िल में गुज़ार आया
बड़ी मुश्क़िल से
बड़ी मुश्क़िल से दिल की बेक़रारी को क़रार आया
के जिस ज़ालिम ने तड़पाया उसी पर मुझ को प्यार आया
बड़ी मुश्क़िल से