शोला जो भडके, दिल मेरा धडके - The Indic Lyrics Database

शोला जो भडके, दिल मेरा धडके

गीतकार - राजेन्द्र कृष्ण | गायक - लता - चितळकर | संगीत - सी. रामचंद्र | फ़िल्म - अलबेला | वर्ष - 1951

View in Roman

शोला जो भड़के, दिल मेरा धड़के
दर्द जवानी का सताए, बढ़ बढ़ के
महकी हवाएं, बहके कदम मेरे
ऐसे में थाम लो, आ के बालम मेरे
पत्ता भी फडके, तो बिजली सी कड़के
प्यार को मेरे, किस ने पुकारा
दिल में उतर गया, किस का इशारा
याद ये किस की लाई पकड़ के
देखा जो तुम को, दर्द गया थम
अब तो ना होंगे, तुम से जुदा हम
जीना सकेंगे, तुम से बिछड के