काहे नैनों में नैना डाले रे हो परदेसिया - The Indic Lyrics Database

काहे नैनों में नैना डाले रे हो परदेसिया

गीतकार - बूटा रामी | गायक - शमशाद बेगम | संगीत - बुलो सी रानी | फ़िल्म - जोगन | वर्ष - 1950

View in Roman

काहे नैनों में नैना डाले रे -२
हो परदेसिया -२
नैनों में नैना डाले रे
काहे नैनों में नैना डाले रे -२
काहे नैनों मेंनज़र नज़र से मिली और दिल निढाल हुआ
क़ुसूर किसका मरा कोई ये क़माल हुआ
तुम्हारे चाहने वालों का ख़ूब हाल हुआ
के जीना एक तरफ़ मरना भी मुहाल हुआहो परदेसिया -२
नैनों में नैना डाले रे
काहे नैनों में
काहे नैनों में नैना डाले रे -२
काहे नैनों मेंअदा के तीर का हो कर शिकार बैठे हैं
जिगर को थामे हुये बेक़रार बैठे हैं
निगाह-ए-लुत्फ़ के उम्मीदवार बैठे हैं
तुम्हारे सामने बेइख़्थियार बैठे हैंहो परदेसिया -२
नैनों में नैना डाले रे
काहे नैनों में
काहे नैनों में नैना डाले रे -२
काहे नैनों मेंजो दिल में बसे हो तो प्यार बन के रहो
सदाबहार चमन की बहार बन के रहो
हमरे पहलू में चैन-ओ-क़रार बन के रहो
निगाहें मिलने की इक यादगार बन के रहोहो परदेसिया -२
नैनों में नैना डाले रे
काहे नैनों में
काहे नैनों में नैना डाले रे -२
हो परदेसिया -२
नैनों में नैना डाले रे
काहे नैनों में