छिन्नम्मा चिलकम्मा टितालि दबोच लि मेंने - The Indic Lyrics Database

छिन्नम्मा चिलकम्मा टितालि दबोच लि मेंने

गीतकार - सुखविंदर सिंह | गायक - सहगान, सुखविंदर सिंह | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - मीनाक्षी - 3 शहरों की कहानी | वर्ष - 2003

View in Roman

को : ( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चूड़ चूड़ छूड़ू
चिन्दम्मा गुरचम्मा
आड़ु आड़ु आड़ू )-२watch out( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चूड़ चूड़ छूड़ू
चिन्दम्मा गुरचम्मा
आड़ु आड़ु आड़ू )-२( गुरुचम्मा गुरुगम्मा
थुलसम्मा गनगम्मा ) -२( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चिन्दम्मा गुरचम्मा ) -२सु : ( तितली दबोच ली मैंने
ज़िंदगी ख़याल की तेरे ) -२
सारे जहान की रंगत
मुट्ठी में आ गई मेरे
ज़िंदगी ख़याल की तेरे
हँसता हुआ चमन दे-दे
शिक़वे शिक़ायतों का दम
दामन ग़मों को भी दे-देको : ( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चिन्दम्मा गुरचम्मा ) -२( गुरुचम्मा गुरुगम्मा
थुलसम्मा गनगम्मा ) -२( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चिन्दम्मा गुरचम्मा )बल्ली बल्ली बल्ली बल्लीसु : गलियाँ मेरी
को : रंगीं-रंगीं
सु : महफ़िल मेरी
को : रंगीं-रंगीं
सु : रस्ते मेरे अफ़सानेसु : उम्मीदें हैं
को : रंगीं-रंगीं
सु : दीपक मेरे
को : रंगीं-रंगीं
सु : उम्मीदें हैं दीपक मेरे
उम्मीदें हैं परवानेज़िंदगी ख़याल की तेरे
हँसता हुआ चमन दे-दे
शिक़वे शिक़ायतों का दम
दामन ग़मों को भी दे-देको : चिन्नम्मा चिलकम्मा
चिन्दम्मा गुरचम्मागुरुचम्मा गुरुगम्मा
थुलसम्मा गनगम्माचित्तम्मा रगम्मा -२सु : क़दमों पे अब
को : रंगीं-रंगीं
सु : बाँध लीं मैंने
को : रंगीं-रंगीं
सु : सिसकियाँ सारी यारोसु : प्यासी आँखों
को : रंगीं-रंगीं
सु : में भर डालीं
को : रंगीं-रंगीं
सु : ख़्वाहिश की नज़रें यारोज़िंदगी ख़याल की तेरे
हँसता हुआ चमन दे-दे
शिक़वे शिक़ायतों का दम
दामन ग़मों को भी दे-दे( तितली दबोच ली मैंने
ज़िंदगी ख़याल की तेरे ) -२
सारे जहान की रंगत
मुट्ठी में आ गई मेरे
ज़िंदगी ख़याल की तेरे
हँसता हुआ चमन दे-दे
शिक़वे शिक़ायतों का दम
दामन ग़मों को दे-देको : ( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चिन्दम्मा गुरचम्मा ) -२( गुरुचम्मा गुरुगम्मा
थुलसम्मा गनगम्मा ) -२चिन्नम्मा चिलकम्मा -२