रहती नहीं हमेशा ये चांद की जवानी - The Indic Lyrics Database

रहती नहीं हमेशा ये चांद की जवानी

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर, सहगान | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - तीरंदाज़ | वर्ष - 1955

View in Roman

ल:रहती नहीं हमेशा, ये चाँद की जवानी
जी भर के ऐश कर लेको:जी भर के ऐश कर लेल:जब तक है ज़िंदगानी, जब तक ये ज़िंदगानीको:आ आ आल:गुज़रे जो मस्तियों में अच्छी वही घड़ी है
वरना अजल तो कब से पीछे तेरे खड़ी है
को:आ आ आ
ल:जब तक चले चला ले ये साँस की कहानी
जी भर के ऐश कर लेको: जी भर के ऐश कर लेल:जब तक है ज़िंदगानी, जब तक ये ज़िंदगानीको:आ आ आल:ये ख़ाब है सुनहरा, रँगीन है ये धोका
मत छोड़ ज़िंदगी का कोई हसीन मौका
आयेगा हाथ फिर ना, बहता हुआ ये पानी
जी भर के ऐश कर लेको: जी भर के ऐश कर ले
ल:जब तक है ज़िंदगानी जब तक ये ज़िंदगानीको:आ आ आल:रहती नहीं हमेशा, ये चाँद की जवानी
जी भर के ऐश कर ले
को:जी भर के ऐश कर ले
जब तक है ज़िंदगानी जब तक ये ज़िंदगानी
आ आ आ