बड़ी देर भई - The Indic Lyrics Database

बड़ी देर भई

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - रफी | संगीत - शंकर-जयकिशन | फ़िल्म - बसंत बहार | वर्ष - 1956

View in Roman

बड़ी देर भई-2
कब लोगे ख़बर मोरे राम-2
बड़ी देर भई-2

कहते हैं तुम हो दया के सागर
फिर क्यूँ खाली मेरी गागर
झूमें झुके कभी न बरसे
कैसे हो तुम घनश्याम-2
हे राम-2
बड़ी देर भई-2

सुन के जो बहरे बन जाओगे
आप ही छलिया कहलाओगे
मेरी बात बने ना बने
हो जाओगे तुम बदनाम-2
हे राम-2
बड़ी देर भई-2
कब लोगे ख़बर मोरे राम-2

चलते-चलते मेरे पग हारे
आई जीवन की शाम
कब लोगे ख़बर मोरे राम
बड़ी देर भई-2$