धक धक दिल मेरा करने लगा - The Indic Lyrics Database

धक धक दिल मेरा करने लगा

गीतकार - ना | गायक - कविता कृष्णमूर्ती, कुमार सानू | संगीत - जतिन ललित | फ़िल्म - आदमी | वर्ष - 1993

Song link

View in Roman

हाँ धक् धक् धक् धक्
धक् धक् धक् धक्
धक् धक् दिल मेरा करने लगा
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा
धक् धक् दिल मेरा करने लगा
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा
मेरे सनम तेरी कसम
मेरे सनम तेरी कसम
मीठी मीठी आग में जलने लगा
धक् धक् धक् धक्
धक् धक् दिल मेरा करने लगा
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा
मेरे सनम तेरी कसम
मेरे सनम तेरी कसम
मीठी मीठी आग में जलने लगा
धक् धक् धक् धक्
धक् धक् दिल मेरा करने लगा
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा

फूलों सा अंग है तेरा
नैन तेरे है मस्तानी
देखा तुझे तोह हो गए
हम पहली नज़र में दीवाने
तेरी अदा सबसे जुदा
एक है तू लाखों में
प्यार से है प्यार नशा
सजाना तेरे आँखों में
तेरे लिए दिल तोह है क्या
हाँ तेरे लिए दिल तोह है क्या
जान भी लुटा दू जानेमानन
धक् धक् धक् धक्
धक् धक् दिल मेरा करने लगा
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा
धक् धक् दिल मेरा करने लगा
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा

आज नहीं बस में जिया
पागा हो जायँगी
तेरे इन् नैनों में
साजन खो जायँगी
तेरी नज़र जादूभरी
पागल यह कराती है
होश मेरे उड़ाते है
जब भी तू हस्ती है
दिल की लगी बढ़ने लगी
दिल की लगी बढ़ने लगी
छाने लगा दीवानापन
धक् धक् धक् धक्
धक् धक् दिल मेरा करने लगा
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा
धक् धक् दिल मेरा करने लगा
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा

चलती है ठंडी हवा
सीने से लग जाओ
हद से गुजर जायूँगा
मुझको न तड़पाओ
तूने छुवा मुझको
पिया आग लगी साँसों में
आज यह दिल बस में नहीं
ा मेरे बाहों में
होता है जो हो जाने दो
होता है जो हो जाने दो
छोडो हया और छोडो शर्म
धक् धक् धक् धक्
धक् धक् दिल मेरा करने लगा
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा
धक् धक् दिल मेरा करने लगा
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा
मेरे सनम तेरी कसम
मेरे सनम तेरी कसम
मीठी मीठी आग में जलने लगा
धक् धक् धक् धक्
धक् धक् धक् धक्
धक् धक् धक् धक्.